1. हुनर तो सब में होता है लेकिन बस फर्क सिर्फ इतना है कि
किसी का छिप जाता है तो किसी का छप जाता है ।
2. मैदान से हारा हुआ इंसान फिर भी जीत सकता है,
लेकिन जो इंसान मन से हार जाता है वह कभी भी जीत नहीं सकता
3. यूं ही नहीं मिलती राही को मंजिल, एक जुनून सा दिल में जगाना पड़ता है ।
पूछा चिड़िया से किसी ने कैसे बना लेते हो इतना सुंदर आशियाना,
बोली चिड़िया ने, भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार, तिनका – तिनका उठाना पड़ता है ।
4. अच्छे कपड़े पहनने से कोई आदमी बड़ा नहीं होता,
बड़ा तो वो होता है जो अच्छे विचार रखता हो ।
5. बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों,
लेकिन उनका लगातार बरसना,
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है,
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी,
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं.
6. जब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते.
7. जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की,
आप सही राह पर हैं.
8. जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की,
आप सही राह पर हैं.
9. क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,
और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,
तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी.
10. लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा
गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा.
Don’t talk, just act. Don’t say, just show. Don’t promise, just prove. The question isn’t…
1. "I have not failed. I've just found 10,000 ways that won't work." --Thomas A.…
5 MOST IMPORTANT MOTIVATIONAL QUATES BY NELSON MANDELA 1. "The greatest glory in living…